डेहरी:शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, 5 गिरफ्तार

डेहरी : जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। डेहरी नगर थाना कांड संख्या 05/26 में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 32 हजार 850 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं।
डीएसपी अतुलेश झां ने बताया कि यह गिरोह राज्य से बाहर के अविवाहित पुरुषों को निशाना बनाकर फर्जी शादी कराता था और रुपये व आभूषण लेकर फरार हो जाता था। हाल ही में क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल स्तर पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें डेहरी नगर थानाध्यक्ष और डीआईयू की टीम शामिल थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जया कुमारी पटेल और रागिनी देवी उर्फ झुनी देवी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रागिनी देवी ने पूरे गिरोह का खुलासा किया।
पुलिस ने इसके बाद गिरोह के तीन और सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के पास से कुल 1,32,850 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।




