बिहार-झारखण्ड
5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

रांची: विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र को लेकर औपबंधिक कार्यक्रम भी जारी कर दिये गये हैं। पांच दिसंबर से शुरु होने वाले सत्र के पहले दिन सदन दिवंगत विभूतियों को याद करेगा। आठ दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। नौ दिसंबर दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा। 10 और 11 दिसंबर को सदन में राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प रखे जायेंगे। छह और सात दिसंबर को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।




