छत्तीसगढ़ जनसंपर्कछत्तीसगढ़ वनविभागबारनवापारावाइल्डलाइफ

मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक ने किया बारनवापारा अभयारण्य के आधिकारिक लोगो का विमोचन।

मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक ने किया बारनवापारा अभयारण्य के आधिकारिक लोगो का विमोचन

बलौदाबाजार। बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य के नए आधिकारिक लोगो का विमोचन मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक श्री अरुण कुमार पांडेय ने किया । इस अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) माथेश्वरण वी., मुख्य वन संरक्षक वी.एच. वेंकटचलम तथा मुख्य वन संरक्षक सुश्री स्तोविषा समझदार उपस्थित रहीं।

बारनवापारा के आधिकारिक लोगो का विमोचन करते हुए वन विभाग के अधिकारी

नव-प्रस्तुत लोगो बारनवापारा अभयारण्य की पहचान, जैव विविधता और वन्यजीव संपदा को दर्शाता है। लोगो में अभयारण्य की प्रमुख प्रजाति तेंदुए को पारिस्थितिक संतुलन के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है जबकि शक्ति और स्थायित्व को दर्शाने हेतु गौर को सम्मिलित किया गया है। साथ ही बारहसिंगा के सींगों का प्रतीकात्मक उपयोग बारनवापारा की समृद्ध जैव विविधता और वन्यजीव विरासत को दर्शाता है।

इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील ने कहा कि यह नया लोगो बारनवापारा अभयारण्य की जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण की भावना को दर्शाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतीक भविष्य में संरक्षण, जागरूकता एवं इको-पर्यटन से जुड़े प्रयासों के लिए एक पहचान के रूप में कार्य करेगा।

Related Articles

Back to top button