Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजारराज्य

ये : कैसा सुशासन , अधिकारी ही नदारद कार्यक्रम के नाम पर केवल स्टाल,पंडाल

शिविर में 26 गांव के ग्रामीण अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए।

यह कैसा सुशासन ? अधिकारी ही नदारद कार्यक्रम के नाम पर केवल स्टाल,पंडाल

12 विभाग के अफसर-कर्मी रहे नदारत, ग्रामीणों को मायूस होना पड़ा।

सुशासन के तहत कार्यक्रम में लगा स्टाल : अर्जुनी

रूपेश वर्मा

अर्जुनी. नगर के हाईस्कूल मैदान में राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजना के तहत सुशासन सप्ताह के तहत बुधवार को शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कविता भगेलु ध्रुव थीं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य वेदेश्वरी त्रिलोक यादव, सरपंच निकिता भारती रवान, मंजुला ध्रुव सरपंच पौसरी उपस्थित थे। शिविर में सभा को संबोधित करते हुए सरपंच कविता भगेला ध्रुव ने शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर के तहत प्रशासन के जितने भी अधिकारी हैं वह गांव-गांव में शिविर के माध्यम से आम जनता की सुख दुख और समस्याओं का समाधान करने के लिए पहुंचते हैं। शिविर का आयोजन ब्लॉक के बड़े. बड़े ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। आज यहां के शिविर में जितना भी आवेदन आए है सभी का समाधान तत्काल प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। शिविर में 26 गांव के ग्रामीण अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए।

ग्राम अर्जुनी के बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि आज इस शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति बहुत दुख की बात है। क्योंकि आज जनता अपने. अपनी समस्याओं को लेकर इस शिविर में आवेदन देने के लिए आए।

शिविर में अनुपस्थित रहे कई अधिकारी

शिविर में लगभग 12 विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित रहे।

जनपद पंचायत के अतिरिक्त सीईओ योगेश वर्मा ने बताया कि ब्लॉक लेवल से सभी विभाग प्रमुख को इस शिविर में उपस्थित होना था, ले लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी की अनुपस्थिति से कई ग्रामीणों को नाराज होना पड़ा।”

वहीं जिस हिसाब से इस शिविर को लेकर प्रचार-प्रसार किया गया था, उस हिसाब से लोगों की उपस्थिति भी कम रही। शिविर में 40 उज्ज्वला गैस कनेक्शन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना, 3-0 के तहतसिंचाई विभाग, आबकारी विभाग, जैसे विभिन्न विभाग के विभाग प्रमुख शिविर में अनुपस्थित रहे। ग्रामीण जनता तक राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम ग्रामीण को नहीं हो पाई।

शिविर में गैस वितरण मारुति एचपी गैस एजेंसी के द्वारा किया गया और हितग्राहियों से ई-केवाईसी एवं उज्ज्वला का फॉर्म लिया गया। प्रशासन के मुख्य अधिकारी उनका भी शिविर में अनुपस्थित रहना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। शिविर में कृषि विभाग, महिला विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल

श्रम विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुधन विभाग, मछली पालन विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग एवं पीण्डब्लूण्डी निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपना अपना कैंप लगाए हुए थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल वर्मा ने किया। इसमें राजेंद्र टंडन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पटवारी बीपी साहू, विष्णु साहू, राजेश साहू सचिव, सचिन बालाराम वर्मा, भरसेला बड़ा, प्रहलाद श्रीवास सचिव रवान, आनंद राम साहू सचिव भद्रापाली, मिथिलेश सेन, पंच प्रेमचंद वर्मा, सचिन सोनी, प्रेमचंद साहू, सुखराम, भागेलु ध्रुव, आरआर साहू, शिक्षक, शिक्षक, चित्ररेखा साहू, राजू डायना सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button