राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं: योगी

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी तीन पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थीं, मुझे कोई समस्या नहीं थी, लेकिन शासकीय व्यवस्था जिस नौकरशाही से जकड़ी होती है उस नौकरशाही में बड़ा वर्ग ऐसा था, जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने पर विवाद खड़ा हो जाएगा।
हमने कहा कि विवाद खड़ा होता है तो होने दीजिए…, लेकिन अयोध्या के बारे में कुछ सोचने के आवश्यकता है। फिर एक वर्ग ऐसा था जिसने कहा था कि आप जाएंगे फिर राम मंदिर की बात होगी। तो मैंने कहा कि कौन हम सत्ता के लिए आए हैं, राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं चाहिए।
शुक्रवार को रामनगरी पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी पहंचे। वह सुबह साढ़े नौ बजे हेलीकाप्टर से रामकथा पार्क पहुंचे। मुख्यमंत्री राजसदन में अयोध्या राजपरिवार व दैनिक जागरण के तत्वाधान में आयोजित ‘टाइमलेस अयोध्या’ कार्यक्रम का सुबह 11 बजे उद्घाटन किया।
इससे पहले उन्होंने रामलला व बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। टाइमलेस अयोध्या का उद्घाटन करने के उपरांत रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। दोपहर 12 बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में वह समीक्षा बैठक की। दोपहर एक बजकर 25 मिनट से अमृत बाटलर्स में आयोजित प्लांट विस्तारीकरण का लोकार्पण किया।