Breaking News

हर घर तिरंगा’, ‘तिरंगा यात्रा’, ‘स्वच्छता अभियान’ तथा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ जैसे आगामी आयोजनों को प्रभावी रूप कार्य योजना तैयार करने को लेकर बैठक हुई आयोजित जिला अध्यक्ष ने किया संबोधित

राजगढ़।

भारतीय जनत पार्टी की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय राजगढ़ पर भव्यता के साथ संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य ‘हर घर तिरंगा’, ‘तिरंगा यात्रा’, ‘स्वच्छता अभियान’ तथा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ जैसे आगामी आयोजनों को प्रभावी रूप कार्य योजना तैयार करना रहा बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने की, जबकि अतिथियों में जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलबर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया रामचंद्र जलालिया अमित शर्मा मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी, सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित

दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। बैठक में वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती, राष्ट्र-प्रेम और जन-जागरण पर विशेष बल दिया।

जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने संगठन के कार्यों की सराहना की उन्हों ने बताया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की रिपोर्टिंग को लेकर राजगढ़ जिले को विशेष नशंत्ता मिली है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह आजादी की कीमत और बलिदानों की स्मृति जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बन सकता है।

कार्यकर्ता हनुमान की तरह है
जिला प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता की तुलना भगवान हनुमान से करते हुए कहा कि वे संगठन की शक्ति को बूथ स्तर पर दिख रहे हैं।

उन्होंने ने कहा -अभियान बने जन आंदोलन

इस बार हर घर तिरंगा अभियान जन अंदोलन कैरूप में देखेगा उन्होंने ‘ऑपरेशन महादेव’ व राष्ट्र रक्षा में सेना के योगदान की

चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अपने दायित्व के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने दी कार्ययोजना की रूपरेखा तथा उन्होंने बताया कि 6 तारीख को सभी मंडलों पर बैठक आयोजित की जाएगी साथ ही 13 14 15 तारीख को हर घर पर कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लहराएंगे।

विभित्र कार्यक्रमों के लिए कार्ययोजना साझा करते हुए बताया कि जिले को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रदेश स्तर पर विशिष्ट स्थान दिलाना है उन्होंने कहा के भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा घर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया मर साझा करें। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को कहा कि बूथ स्तर तक बैठक सफल करने तथा स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प भी लिया। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा ने किया, जबकि आभार रामचंद्र जलालिया ने व्यक्त किया।

बैठक में जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp