Breaking News

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजगढ़ में बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम आयोजित

राजगढ़

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस की दैनिक गतिविधियों के तहत संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. खरे द्वारा महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा सर्कल बनाकर सामूहिक रूप से बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.बी. खरे ने बताया कि बाल विवाह समाज में व्याप्त एक गंभीर सामाजिक कुरीति है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक विकास को प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह कराना कानूनन अपराध है।

प्राचार्य डॉ. खरे ने बताया कि बाल विवाह कराने वाले, इसमें सहयोग करने वाले अथवा किसी भी प्रकार से भागीदार बनने वाले व्यक्तियों को दो वर्ष तक का कारावास एवं एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों से अपील की कि वे जागरूकता फैलाएं तथा ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत शासन द्वारा जारी पुलिस हेल्पलाइन 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अथवा अहिंसा टेलिफेयर सोसायटी के हेल्पलाइन नंबर 07372-255670 पर दें। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला संगठक डॉ. शैलेंद्र कुमार मेवाड़ा ने बाल विवाह मुक्त अभियान की विस्तृत जानकारी दी तथा “आइए हम सब मिलकर बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करें” का संदेश देते हुए सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button