जुर्मदेशमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश

नर्मदापुरम में एएसआई व हवलदार ने मारपीट कर डाली 40 हजार की अड़ी

—एसपी ने शिकायत पर दिए जांच के आदेश

नर्मदापुरम। जिले में शिवपुर थाने के एक एएसआई एवं हवलदार तथा एक सिपाही की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है कि उन्होंने एक गांव के तीन युवकों पर 40 हजार रुपए की अड़ी डाली है। आरोप लगाया है कि इन पुलिसकर्मियों ने इन युवकों को पूरी रात अपनी गाड़ी में बिठाकर घुमाते रहे। एसपी ने एसडीओपी सिवनी मालवा को जांच के निर्देश दिए हैं।

जिले के शिवपुर थाने के ग्राम बावरी घाट के रहने वाले युवकों ने एसपी से की गई शिकायत में कहा है कि वहे खेती बाड़ी करते है। गांव में 15 और 16 सितंबर की रात करीब 11:00 बजे शिवपुर थाने के एएसआई प्रहलाद ठाकुर, हवलदार कृपाराम दायमा तथा सिविल ड्रेस में एक सिपाही आए थे। ये लोग शिवपुर थाने के पुलिस वाहन में थे। उन्होंने मेरे व मेरे साथी लालू यदुवंशी, आशीष यदुवंशी, राज यदुवंशी को रास्ते में रोक कर डंडे से मारपीट की। इसके बाद वे जबरिया अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। वे हमें पहले शिवपुर थाने ले गए, लेकिन हमें थाने से बाहर ही रखा और चन्द मिनट में ही हमें सिवनी मालवा ले जाने लगे।

उनका कहना था कि हमने दारू पी है, इसलिए पकड़कर लाए हैं। उन्होंने हमें सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक चिकित्सक के सामने बैठा दिया और कहा, इनका मेडिकल करो। हम डरे हुए थे हमारी हालत देखकर डॉक्टर ने हमसे पूछा, क्या हो गया है। हमने सारा वाक्या उन्हें बताया। सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी ने हमारे पास रखे दो लाख पैसठ हजार रूपए एवं एक सोने की चेन छीन ली है। ये रकम मूंग बेचकर आए थे उसकी है।

डॉक्टर के सामने हुई यह बात सुनकर पुलिस वाले कहने लगे, हमने कहां—पैसे लिए और बाहर निकलकर सिविल वर्दी में जो खुद को सिपाही बोल रहा था उसने हमें दो लाख साठ हजार रुपए व चेन वापस कर दी और पांच हजार रुपए अपने पास रख लिए। सिविल ड्रेस में आए सिपाही ने अस्पताल में ही कपड़े बदलकर अपनी वर्दी पहनी थी, लेकिन उसकी वर्दी पर नेम प्लेट नहीं थी। इस कारण हम उसका नाम नहीं जानते। किन्तु एएसआई प्रहलाद ठाकु, हवलदार कृपाराम दायमा मुझे भलीभांति जानते हैं। यह लोग हमें पुलिस वाहन से ही रात्रि करीब 3:30 बजे पगढाल के रास्ते शिवपुर लेकर पहुंचे, जब तक देर रात हो चुकी थी। शिवपुर जाकर उन्होंने हमें थाने से दूर ही छोड दिया। जहां से हम रात्रि के दौरान् जैसे-तैसे अपनी जान जोखिम में डालकर सुबह अपने गांव पहुंचे।

शिकायर्ताओं ने कहा, अगले दिन 16 सितंबर को एएसआई प्रहलाद ठाकुर, हवलदार कृपाराम दायमा दोबारा हमारे गांव आए। इस दौरान् एएसआई प्रहलाद ठाकुर ने अपने मोबाइल नंबर 88462818234 से मेरे मोबाइल नंबर 9826880704 पर दिन में 3:55 मिनिट पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल चार्जिंग में लगा होने के कारण मैं उठाने गया, इसके पहले ही कट गया। मैंने इस नंबर पर कॉल किया तो एएसआई प्रहलाद ठाकुर ने धमकी देना शुरू कर दिया कि तुम्हारा रात में मेडिकल हो गया है और अब केस दर्ज करने जा रहा हूं। अगर बचना है तो तीनों लोग गांव के बस स्टैंड पर 40 हजार रुपए लेकर आ जाओ। अगर नहीं आए तो जेल जाने के लिए तैयार रहो। उनकी इस धमकी से मैं बहुत डर गया और ये बात मैंने मोबाइल फोन पर थाना प्रभारी शिवपुर को बताई। उन्होंने आश्वस्त किया कि तुम्हें डरने की जरूरत नहीं तुम्हारे खिलाफ कोई गलत कार्रवाई नहीं होगी।

कुछ देर बाद एएसआई प्रहलाद ठाकुर एवं हवलदार कृपाराम दायमा गांव से चले गए। किन्तु करीब 2 घंटे बाद फिर उनका फोन आया और उन्होंने फिर से 40 हजार रूपए मांग की और नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दोहरा दी। मैं गांव का एक प्रतिष्ठित नागरिक हूं और अपने गांव में सरपंच का चुनाव लड चुका हूं, इस कारण कई लोग मेरे राजनैतिक दुश्मन हैं। शायद ये भी एक कारण हो सकता है कि एएसआई मेरे गुप्त शत्रुओं से मिलकर मुझे प्रताडित कर रहे हैं, क्योंकि वह रात्रि के दौरान जब हमें सिवनी मालवा ले जा रहे थे तब खुलेआम धमकी दे रहे थे कि तेरी नेतागिरी को तो अब मैं चैपट करके ही रहूंगा। इन लोगों ने ये हरकत पुरानी रंजिश को लेकर की है। पिछले महीने अगस्त के पहले सप्ताह में एएसआई प्रहलाद ठाकुर ने हमारे गांव में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

एसपी बोले

घटना की जांच के निर्देश सिवनी मालवा एसडीओपी को दिए गए।
—साईं कृष्णा, एसपी नर्मदापुरम

Related Articles

Back to top button