माँ जालपा गौशाला के नए अध्यक्ष होंगे चेतराम गुर्जर,गोसेवको में खासा उत्साह
राजगढ़।माँ जालपा गौशाला में नई कार्यकारिणी का गठन कर चेतराम गुर्जर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र के गौसेवकों, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों में उत्साह और आशा की भावना बढ़ी है। वर्षों से निस्वार्थ सेवा करने वाले चेतराम गुर्जर को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। उनका समाज सेवा में सक्रिय योगदान और गौसेवा के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है। अध्यक्ष नियुक्ति के बाद चेतराम गुर्जर व पूरी टीम माँ जालपा मंदिर पहुंची जहा पूजा कर माता का आशीर्वाद लिया l
*पूर्व कार्यकारिणी पर अनियमितताओं के आरोप, प्रशासन की सख्त कार्रवाई*
कुछ दिनों पहले गोशाला में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई थीं। 9 तारीख को तहसीलदार द्वारा की गई जांच में पाया गया कि गोशाला में दर्ज 147 गायों में से मौके पर मात्र 80 गायें ही मौजूद थीं। चारे और पानी की कमी के कारण कई गायें तड़पती मिलीं तथा चार से पाँच गायों की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद एसडीएम निधि भारद्वाज ने सख्त कदम उठाते हुए पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी और नई समिति गठित के लिए पत्र लिखा था l
*नई कार्यकारिणी में अनुभवी और समर्पित लोग*
नई समिति में संरक्षक के रूप में ज्ञान सिंह गुर्जर, राजेंद्र जोशी काका, पंडित हरिचरण तिवारी और संदीप सोनी नियुक्त किए गए हैं। मार्गदर्शन मंडल में ज्योति वाजपेई, सुशील शर्मा, बृजमोहन सरावत, डॉ. राहुल विजयवर्गीय, वागेश जोशी और संदीप लोहानी जैसे प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं, जो गोशाला की गतिविधियों को प्रभावशाली रूप से आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
*क्या बोले नए अध्यक्ष*
चेतराम गुर्जर का संदेश
अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद चेतराम गुर्जर ने कहा, “मैं इसे सेवा का अवसर मानता हूँ। गौसेवा केवल दान का कार्य नहीं बल्कि संवेदनशीलता, अनुशासन और पारदर्शिता की आवश्यकता है। मैं पूरी टीम के साथ मिलकर गौशाला को एक आदर्श सेवा केंद्र बनाऊँगा।”
गोसेवकों में उल्लास
समाजसेवियों और गौसेवकों ने नई समिति का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि अब गोशाला में नियमित चारा, पानी, चिकित्सा सुविधा और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित होगा। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन करते हुए नए नेतृत्व से बेहतर व्यवस्थाओं की अपेक्षा जताई।