बिहार-झारखण्‍ड

पीएमश्री योजना के प्रभावी तथा समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर राज्यस्तरीय कार्यशाला

रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की पहल पर रांची में पीएमश्री विद्यालयों में पीएमश्री योजना के प्रभावी तथा समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर राज्यस्तरीय कार्यशाला हुई। इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को जरूरी जानकारियां दी गयी। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद तिग्गा ने पीएमश्री विद्यालयों के विकास के लिए पन्द्रह दिसम्बर तक राशि खर्च करने की हिदायत दी।

श्री तिग्गा ने निर्देश देते हुए कहा कि आवंटित राशि के अंतर्गत शामिल 41 से अधिक आवश्यक गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने पीएमश्री विद्यालयों को ‘आदर्श विद्यालय’ के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अभिनव कुमार, सभी जिलों के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और लेखा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button