35 सालों से कुरावर की झुग्गी झोपड़ी में रह रहे रहवासियों को नहीं मिले निवासीय पट्टे
गरीबी रेखा अंतर्गत अपने निवासीय पट्टों की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे 200 परिवारों के सदस्य

राजगढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को जिले के नरसिंहगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले कुरावर नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले करीब 200 गरीब परिवारों के सदस्य अपनी झुग्गी झोपड़ी बनाकर करीब 35 वर्षों से यह निवास कर रहे हैं पर अब तक उन्हें शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है वही वह जहां रह रहे हैं उसे भूमिका उन्हें प्रशासन द्वारा आवासीय पट्टे भी नहीं दिए गए जबकि उनके द्वारा कई बार नगर परिषद में आवेदन दिए जा चुके हैं फिर भी वह अपने आवासीय पट्टे की मांग को लेकर शासकीय कार्यालय सहित जनप्रतिनिधियों तक अपनी गुहार लगा चुके फिर भी उनकी सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है इसी को लेकर आज जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उनके द्वारा एक आवेदन पत्र दिया गया और उनकी मांग राजगढ़ कलेक्टर के समक्ष रखी गई



