लोकनायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के तीसरे तल का उद्घाटन हुआ

गया जी : नव भारत जागृति केंद्र (NBJK) द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) आँख अस्पताल, काझा (वजीरगंज, गया) के तीसरे तल का उद्घाटन आज 27 नवंबर 2025 को किया गया। उद्घाटन समारोह में कोन एलीवेटर इंडिया प्रा. लि.के वरिष्ठ निदेशक श्री एम. पी. सरवनन (पीपल कम्युनिकेशन्स एवं सीएसआर), श्री रुफुस डेविडसन (सीएसआर लीड) तथा श्री रंजन आलोक (एरिया मैनेजर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कोन इंडिया ने अपनी सीएसआर पहल के तहत एलएनजेपी आँख अस्पताल को नेत्र चिकित्सा हेतु आवश्यक कई आधुनिक उपकरण प्रदान किए हैं, जिनमें स्लिट लैम्प, नॉन-कॉन्टैक्ट टोनोमीटर, ऑटो रेफ्रैक्टोमीटर, केराटोमीटर, ए-स्कैन, हाई-ज़ूम माइक्रोस्कोप, सीबीसी मशीन, बाइनोकुलर माइक्रोस्कोप शामिल हैं। इसके अलावा मरीजों के लिए 60 बिस्तरों की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।
इन सुविधाओं के उपलब्ध होने से गया, जहानाबाद, नवादा और औरंगाबाद जिले की लगभग 90 लाख की आबादी को बेहतर और सुलभ नेत्र चिकित्सा सेवाएँ मिल सकेंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित एनबीजेके के सचिव श्री सतीश गिरिजा ने कोन एलीवेटर इंडिया और उसके पदाधिकारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनबीजेके के कार्यक्रम निदेशक श्री गंधर्व गौरव, श्री आनंद अभिनव, एलएनजेपी अस्पताल के प्रबंधक श्री सौरभ राज, चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार आनंद, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. पी. रंजन, श्री सुदर्शन पांडेय सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।




