Breaking Newsअर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजार
Big Breking – अर्जुनी विद्यानगर में युवती की फंदे में लटकी मिली लाश
बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत अर्जुनी की घटना

बलौदाबाजार(अर्जुनी)। बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत अर्जुनी में आज सुबह के दरमियान वार्ड क्रमांक 01 विद्यानगर में बेहद चौंकाने वाले खबर सामने आयी यह खबर एक युवती के फंदे में लाश मिलने से आयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ग्राम रवान की रहने वाली पायल मानिकपुरी का बताया जा रहा है जो की अपने पति के के साथ किराये के मकान में रहती थी। जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष तक कि बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे वार्ड में सनसनी फैल चुंका है परिजनों के मुताबिक सम्बंधित थाने को सूचना दी जा चुकी है। वही इस घटना की वजह पता नही चल पाया है।


