उत्तराखंड
उत्तराखंड: विकासनगर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून:विकासनगर में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम को एक भारत आत्मनिर्भर भारत” की थीम के साथ मनाया गया। पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनता और विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पदयात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने एकता, राष्ट्रीय अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। इस दौरान विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से क्षेत्र में लोगों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को याद किया और राष्ट्र की एकता-अखंडता के संकल्प को दोहराया।




