बिहार-झारखण्‍ड

नवगछिया पुलिस ने कुख्यात सकला यादव को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

नवगछिया : भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर–शंकरपुर दियारा इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सकला यादव को पाँच थ्री–फिफ्टीन रायफल, दो देसी मास्केट और 35 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह छापेमारी परवत्ता थाना पुलिस, एसटीएफ टीम और जिला अनुसंधान इकाई के संयुक्त अभियान के तहत की गई। छापेमारी के दौरान कई अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन एसटीएफ टीम ने सकला यादव को मौके से ही पकड़ लिया।

एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सकला यादव पर अब तक 17 आपराधिक मामलों की जानकारी मिली है। उसका मुख्य आपराधिक गतिविधि क्षेत्र किसानों को डराना-धमकाना, फसल लूटना और इलाके में दहशत फैलाना रहा है। उन्होंने कहा कि इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा तथा अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button