बिहार-झारखण्‍ड

समस्तीपुर: भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित

खानपुर : समस्तीपुर जिले के कानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में कल रात सशस्त्र अपराधियों ने भाजपा के पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक श्री अरबिंद प्रताप सिंह ने बताया कि रूपक सहनी जिले के शादीपुर घाट के पास मौजूद थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन पर गोली चलाई। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस मामले में कथित लापरवाही के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button