बिहार-झारखण्‍ड

नीतीश सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक, 19 नवंबर से विधानसभा भंग

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यपाल से मुलाकात के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नीतीश सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में 19 नवंबर से विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को औपचारिक रूप से अवगत करा दिया गया है।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए विधायकों का चुनाव हो गया है, इसलिए आज मंत्री परिषद ने निर्णय लिया कि मौजूदा विधानसभा को 19 नवंबर से भंग करने की अनुशंसा की जाए। मुख्यमंत्री ने मंत्री परिषद की ओर से माननीय राज्यपाल को इस प्रभाव से विधानसभा भंग करने की अनुशंसा वाली चिट्ठी सौंप दी है। यह कैबिनेट का पहला प्रस्ताव था।

उन्होंने बताया कि दूसरे प्रस्ताव के तहत मुख्य सचिव सहित बिहार के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाओं की सराहना की गई।

तीसरे प्रस्ताव में बिहार विधानसभा आम चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर मंत्री परिषद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button