बिहार-झारखण्ड
बिहार में बदलाव की आंधी, नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे-अखिलेश यादव

समस्तीपुर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है और इस चुनाव में जनता क्रांतिकारी फैसला लेने जा रही है। लोग बदलाव के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।
श्री यादव आज समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के अख्तियारपुर में राजद प्रत्याशी अरबिंद सहनी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब भी देश राजनीतिक संकट में रहा है, तब बिहार ने देश को दिशा देने का काम किया है। अखिलेश यादव ने कहा, “नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री बनाने की बात केवल भाजपा का जुमला है।”




