सहारनपुर में डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखे हैं

लखनऊ : सहारनपुर में डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी और हालिया दिल्ली ब्लास्ट के बाद खुफिया एजेंसियां इलाके में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं। एटीएस का कहना है कि डॉ. आदिल जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे और उनके संपर्क में रहे करीबियों की तलाश जारी है। छह नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में एमबीबीएस-एमडी डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर विस्तृत जांच की। फेमस मेडिकेयर अस्पताल में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से पूछताछ की गई, जबकि दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रोस अस्पताल में भी जांच की गई। पूछताछ में अस्पताल की फंडिंग, स्कॉलरशिप, नियुक्ति प्रक्रिया और आसपास की मस्जिद-मदरसा से संबंधित जानकारी शामिल रही।इसके अलावा, डॉ. आदिल की शादी में शामिल होने वाले डॉ. बाबर, डॉ. असलम जैदी और डॉ. अताउर्रहमान से अलग-अलग पूछताछ की गई। बाइट-आशीष तिवारी, एसएसपी सहारनपुर बाइट-डॉ. बाबर, फेमस हॉस्पिटल सहारनपुर बाइट-मनोज मिश्रा, अस्पताल प्रबंधक




