गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

लखनऊ : गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित किया कि लाखों श्रद्धालु सुरक्षित और सुचारू रूप से मेला का आनंद ले सकें। खिचड़ी मेला आस्था और परंपरा का बड़ा केंद्र है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने और मेले के आकर्षणों का अनुभव लेने आते हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी, डीआईजी और एसएसपी स्तर के अधिकारियों ने मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर का कई बार निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। जोन और अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही एटीएस, एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बटालियन भी मेला क्षेत्र में मौजूद हैं।पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी में रखा गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वाड पूरी तरह अलर्ट हैं। प्रशासन का प्रयास है कि मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो।


