Breaking News

बाल विवाह के विरुद्ध अब सच में एक बड़ी संकल्प-नाद गूंज चुकी है। समाज का हर वर्ग यह ठान चुका है कि इस कुरीति को जड़ से मिटाकर ही दम लेगा


बाल विवाह के विरुद्ध अब सच में एक बड़ी संकल्प-नाद गूंज चुकी है। समाज का हर वर्ग यह ठान चुका है कि इस कुरीति को जड़ से मिटाकर ही दम लेगा।
हम उस मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं, जहाँ सदियों पुरानी यह लड़ाई अपने अंतिम मोड़ पर पहुँचती दिखाई देती है- वही मोड़, जहाँ कुरीतियों का अंधेरा मिटेगा और एक खुशहाल, सुरक्षित एवं जागरूक समाज उभरकर सामने आएगा।
बाल विवाह नामक इस काली परछाईं को हमने मिलकर तितर-बितर करना शुरू कर दिया है। जो आईना वर्षों से धुंधला था, वह आज हमारे सामूहिक प्रयासों से साफ और उजला होता जा रहा है।
आज न्याय विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग, अहिंसा टीम, विभिन्न सामाजिक संस्थाएँ, अन्य प्रशासनिक इकाइयाँ तथा आमजन- सभी ने बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान का संदेश देने हेतु आयोजित बाइक रैली में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने बाल विवाह जैसी कुरीति को समाप्त करने का दृढ़ संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button