प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप 25 सितम्बर को जिले के भ्रमण पर आएंगे
विभिन्न स्थानीय कार्याक्रमों में होंगे सम्मिलित
राजगढ़ जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप 25 सितम्बर, 2025 को दोपहर 12:00 बजे भेंसवामाता आएंगे। आगमन पश्चात प्रभारी मंत्री श्री काश्यप नमो उपवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात दोपहर 01:00 बजे दीनदयाल जयंती पर संगोष्टी कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप दोपहर 02:00 बजे भेंसवामाता से प्रस्थान कर राजगढ आएंगे। राजगढ आगमन पश्चात जिले के प्रभारी मंत्री श्री काश्यप दोपहर 02:45 बजे राजमहल प्रांगण में स्वदेशी मेले का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 03:15 बजे राजमहल में जीएसटी बचत उत्सव में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 03:45 बजे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण एवं विकास कार्य की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। श्री काश्यप सायं 05 बजे राजगढ से प्रस्थान करेंगे।