Breaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजार

गौवंशीय पशुओं के अंतिम संस्कार हेतु करें स्थल चिह्नांकित-श्री दीपक सोनी

कलेक्टर दीपक सोनी ने गौधाम योजना के तहत गठित जिला और विकास खंड स्तरीय समितियों की ली बैठक

श्री दीपक सोनी ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की,कहा जलाने के बजाय गौधाम में करें दान*

बलौदाबाज़ार -भाटापारा 31 अक्टूबर 2025।कलेक्टर श्र दीपक सोनी ने गौधाम योजना के तहत गठित जिला और विकास खंड स्तरीय समितियों की प्रथम बैठक ली।बैठक मे सर्वप्रथम गौधाम योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्य एवं विकासखंड स्तरीय गठित समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं पदेन सदस्य एवं सचिव को शपथ दिलाई गई।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति आकांक्षा गोलू जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर श्री सोनी ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिले में गौ धाम योजना में बेहतर क्रियान्वयन हेतु आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी की गई। बैठक में समिति के सदस्यों के सुझाव पर श्री सोनी ने गौवंशीय पशुओं की मृत्यु पश्चात उनके अंतिम संस्कार हेतु स्थलों का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए। श्री सोनी ने समिति के कहा कि आप सभी अपने क्षेत्रों में किसानों से अपील करें कि वे धान की पराली जलाने के स्थान पर गौ धाम में दान करें। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड को डी.एम.एफ. मद के तहत प्रदाय किये गये काऊ कैचर का समूचित उपयोग एवं मृत पशुओं के शव का विधिपूर्वक दफनाने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। गौधाम संचालन हेतु प्राप्त आवेदनों को शीघ्र अनुमोदन उपरान्त पंजीयक गौसेवा आयोग को प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर ने समितियों के सदस्यों के प्रशिक्षण पर ज़ोर देते हुए कहा कि गौवंश की सेवा पुण्य कार्य है और प्रशिक्षण से आप सभी योजना के बेहतर क्रियान्वयन में अपना योगदान दे पाएंगे। श्री सोनी के कहा कि बलौदाबाज़ार जिले के मोहतरा में प्रदेश का पहला गौधाम विकसित किया जा रहा है यह गर्व का विषय है। बैठक में डॉ नरेन्द्र सिंह,उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें के द्वारा गौधाम योजना के गौधाम का उद्देश्य, गौधाम संचालन हेतु पात्र संस्थाएं, संस्था के चयन का मापदण्ड, चयनित संस्था का कार्यकाल 5 वर्ष के लिये, गौधाम संचालन हेतु चयनित संस्था का दायित्व, मानव संसाधन, वित्त पोषण, गठित समिति के कार्य, गौधाम हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से 10 गौठान ग्रामों की जानकारी, गौधाम योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्र विषय मे सभी अध्यक्षो एवं सदस्यो को विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई अध्यक्ष  विजय साहू के द्वारा गौ उत्पाद पंचगव्य और जैविक खेती में गोबर और गौमूत्र के विशेषता के बारे में बताया गया। बैठक में गौ धाम संचालन हेतु आवेदन की समय सीमा बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button