होटल और एयरपोर्ट पर फिजिकल आधार कार्ड जरूरी नहीं
नई दिल्ली। होटल और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर पहचान बताने के लिए जल्दी ही आपको फिजिकल आधार कार्ड या फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नया आधार एप लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे।
इस एप में फेस आईडी और क्यूआर कोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे यूजर्स यूपीआई पेमेंट की तरह होटल या एयरपोर्ट पर क्यूआर कोड को स्केन करके आधार कार्ड की जानकारी शेयर कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स एप से कितनी आधार डिटेल्स (जैसे सिर्फ आधार नंबर, पता और फोटो) शेयर करनी है, इसे भी कंट्रोल कर सकेंगे।
एप से इस तरह पहचान वेरिफाई होगी
यूजर एप खोलकर वेरिफायर (जैसे एयरपोर्ट या होटल) का क्यूआर कोड स्कैन करेंगे।
अब एप आपसे पूछेगा कि कौन-सी जानकारी शेयर (जैसे नाम, जन्मतिथि, पता) करनी है।
परमिशन देने के बाद एप पर आपका फेस वेरिफिकेशन होगा।
लास्ट स्टेज में आपका डेटा वेरिफाई होगा।
इसके साथ ही यूजर्स की जानकारी ही शेयर हो जाएगी।
एप पर यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स 100 फीसदी सुरक्षित
नए एप को यूआईडीएआई ने पूरी तरह डिजिटली सिक्योर बनाया है। इसका इंटरफेस चलाने में आसान है। एप में डेटा प्रोटेक्शन पर काम किया गया है। फर्जी दस्तावेजों की रोकथाम और डेटा लीक से सुरक्षा के लिए इसमें कई फीचर्स दिए जाएंगे।
टेस्टिंग के बाद आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा
एप गूगल प्ले स्टोर पर आधार फेस आरडी के नाम से लॉन्च हुआ है। हालांकि, इसे अभी आधार संवाद के कुछ लोग ही यूज कर सकते हैं। यूआईडीएआई का कहना है कि यूजर्स के फीडबैक के आधार पर एप को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके बाद एप आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।