Breaking News

लापरवाही पर नरसिंहगढ़ बीपीएम.बीई के वेतन से वसूली कर हितग्राही कन्‍या बाई को देगे 30 हजार रूपये की राशि

लेखापाल दिनेश पारिक की एक वेतन वृद्धि रोकने व बीपीएम सारंगपुर, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश

राजगढ़ जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम की अभिनव पहल शुरू की गई है। यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई से पूर्व आयोजित किया जाता है। इसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और शिकायतकर्ता आमने-सामने बैठकर शिकायतों का समाधान करते हैं। इस सप्ताह लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग से संबंधित 7 शिकायतों की समीक्षा की गई है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा स्वयं प्रत्येक शिकायत को व्यक्तिगत रूप से सुनते हैं और मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करते हैं।

यह पहल न केवल अधिकारियों में जवाबदेही स्थापित कर रही है, बल्कि आम नागरिकों और जिला प्रशासन के बीच सीधा संवाद भी स्थापित कर रही है। ‘संवाद से समाधान’ ने आमजन के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को और मजबूत किया है। मंगलवार को आयोजित संवाद से समाधान कार्यक्रम में शिकायतकर्ता बाबूराम वर्मा द्वारा बताया गया कि राम कन्‍या बाई का नसबंदी आपरेशन दिनांक 26/06/2024 को हुआ है। लेकिन उन्‍हे अभी तक नसबंदी मुआवजा राशि नहीं मिली है। जिस पर कलेक्‍टर ने बीपीएम राजेश कुमार यादव और बीई नरसिंहगढ़ की वेतन से वसूली कर शिकायतकर्ता को 30 हजार रूपये की सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश सीबीएमओ नरसिंहगढ़ को दिए। साथ ही शिकायत की मॉनिटरिंग नहीं करने पर सीबीएमओ नरसिंहगढ़ की लापरवाही पर विभागीय जांच के निर्देश भी दिए।

शिकायतकर्ता पप्‍पू तंवर द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नि सुनिता तंवर का 12/10/2024 को अस्‍पताल में डिलवरी हुई थी जिसकी आज दिनांक तक प्रसूति सहायता की 10600 रूपये की राशि नहीं मिली हैं। जिस पर कलेक्‍टर ने बीपीएम रामबाबू दांगी, लेखापाल मनोज जाटव की लापरवाही पर सात दिवस में भुगतान कराने के निर्देश दिए। भुगतान न होने पर दोनो की विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

शिकायतकर्ता वाहिद खान द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नि सबा खान की प्रसूति जिला अस्‍पताल में हुई थी। आवेदिका को प्रसूति सहायता योजना की राशि 10600 आज दिनांक तक नहीं मिली है। शिकायत में जांच में पता चला की एएनएम द्वारा हितग्राही की समग्र आईडी गलत डाल दी गई हैं। उक्‍त आईडी को लंबे समय तक संशोधित नहीं करने पर एएनएम श्रीमती रानू चौरसिया की संविदा समाप्ति के निर्देश भी दिए। साथ ही दो दिवस में भुगतान करने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दिए।

शिकायतकर्ता अमिन खान द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नि की प्रसूति सारंगपुर अस्‍पताल में दिनांक 21/12/2024 को हुई थी। उन्‍हे प्रसूति सहायता राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ हैं। शिकायत में जांच में पता चला की जगदीश दांगी, बीपीएम सारंगपुर देवेन्‍द्र वर्मा द्वारा शिकायत में लापरवाही की गई हैं। जिस पर कलेक्‍टर ने दोनो का सात दिवस का वेतन काटने व एमडी एनएचएम को पत्र लिख जांच के निर्देश दिए।

शिकायतकार्ता खलील कुरैशी द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी शाहिस्‍ता कुरैशी पद नर्स को चार माह का जीवन निर्वाह भत्‍ता नहीं मिला हैं। शिकायत की जांच में पता चला की लेखापाल दिनेश पारिक द्वारा लापरवाही की गई हैं। जिस पर कलेक्‍टर ने उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही तीन दिवस में भुगतान करने के निर्देश भी दिए

Related Articles

Back to top button