गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर नगर के गौ सेवकों के द्वारा एसडीएम को दिया गया ज्ञापन
राजगढ़ नगर की मां जालपा गौशाला जो कि नगर के संकट मोचन कॉलोनी में स्थित है जहां नगर के गो सेवकों के द्वारा गौशाला में जाकर देखा गया तो वहां पर जो वर्तमान गौशाला समिति के द्वारा गायों की संख्या बताई गई है उसे आदि भी गए वहां पर नहीं मिली वहीं गौशाला में करीब तीन गौ मृत अवस्था में पाई गई वही गौ माता के खाने के लिए उचित चारे की व्यवस्था भी गौशाला समिति के द्वारा नहीं की गई जबकि पर्याप्त मात्रा में गौशाला के लिए फंड स्वीकृत हो रहा है फिर भी गौशाला में व्यवस्थाएं पाए जाने पर नगर के गो सेवकों के द्वारा विरोध जताते हुए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राजगढ़ एसडीएम निधि भार्गव को शिकायत की गई शिकायत करते हुए मांग की गई है कि वर्तमान समिति को हटाते हुए नई समिति का गठन किया जाए जिस की गौशाला सुचारू रूप से संचालित हो सके और गौ माता की सेवा हो सके इस अवसर पर नगर के गौ सेवक बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से बृजमोहन शरावत नयन विजयवर्गी चेतराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में नगर के गौ सेवक उपस्थित थे