
राजगढ़ जिले के शनिवार को सुठालिया महाविद्यालय में NSUI विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर गुर्जर के नेतृत्व में कॉलेज अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सोफा गया। वही NSUI जिला उपाध्यक्ष अंकित सरावत, NSUI विधानसभा उपाध्यक्ष लाला गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष जोधाराम, सप्पु गुर्जर टोडी, विधानसभा सचिव राजू ,कृष्णा सहित सभी NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


