Breaking News

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर उप जेलों में कैदिया का स्वास्थ्य परीक्षण* दो कैदी मिले पाॅजिटिव

राजगढ़ राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यमक्रम के तहत जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नरसिंहगढ़ और सारंगपुर की उप जेलों में बंद कैदियों का स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर उनकी एचआईवी और हेपेटाइटिस की जांच की गई।
जिला महामारी नियंत्रक डाॅ महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि जिला आईसीटीसी केंद्र के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 148 मरीजों की जांच की गई। जिसमें दो मरीज हेपेटाइटिस से पाॅजिटिव पाए गए। उक्त मरीजों का वायरल लोड करते हुए उनका बेसलाइन हेतु सैंपल कलेक्ट किया गया। इन शिविरों को जेल में लगाने का उद्धेष्य है कि एक सीमित वातावरण में इन बीमारियों के जोखिम को कम करना और प्रभावित मरीजों का समय पर उपचार देना शामिल है। शिविर में हेपेटाइटिस के विभिन्न प्रकारों जैसे ए,बी,सी,डी और ई के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई । इस अवसर पर नरसिंहगढ़ सीबीएमओ डाॅ गौरव त्रिपाठी, सारंगपुर सीबीएमओ डाॅ मनीष चैहान सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp