डीआरयूसीसी-रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति,पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल की द्वितीय बैठक संपन्न इंदौर इंटरसिटी ट्रेन को पुनः रानी कमलापति स्टेशन से प्रारम्भ करने की उठी मांग-निलेश श्रीवास्तव

भोपाल l रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति भोपाल मंडल की द्वितीय बैठक डीआरएम कार्यालय भोपाल में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से भोपाल डीआरएम पंकज त्यागी,सौरभ कटारिया,अभिराम खरे व अन्य वरिष्ठ रेल्वे अधिकारीगण उपस्थित रहे बैठक का संचालन पंकज दुबे द्वारा किया तत्पश्चात सौरभ कटारिया वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया बैठक में रेलवे के विकास कार्यों की वृहद चर्चा हुई अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा हुई डीआरएम पंकज त्यागी ने सभी सदस्यों की समस्याओ व सुझावो को सुना रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य निलेश श्रीवास्तव ने बताया आम जन की रेल यात्रा कैसे सुगम व सरल बने इस हेतु रेल्वे लगातार अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है निलेश ने बताया कोरोना काल के पहले 19324 डॉ अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से बन कर इंदौर तक जाती थी किन्तु वर्तमान में ये ट्रेन भोपाल से महू तक चलने लगी है नए भोपाल के अधिकांश यात्री इस ट्रेन से आवागमन अधिकता में करते है रेल यात्रियों की विशेष मांग पर इस विषय को बैठक में गंभीरता से रखा तथा पुनः इंटरसिटी ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से प्रारम्भ करने की मांग की साथ ही साथ मंडीदीप स्टेशन की अति दयनीय स्थिति से भी बैठक में मौजूद रेल्वे अधिकारियों को अवगत कराया वही दूसरी ओर रानी कमलापति स्टेशन पर मौजूद सूचना पटल पर अधिकता में विज्ञापन का प्रदर्शन यात्रियों का समय बर्बाद करता है सामान्यत यात्री अपनी ट्रेन की जानकारी डिजिटल डिस्पले पर देखने का प्रयास करता है किन्तु उसे लंबे समय तक सिर्फ विज्ञापन का प्रदर्शन अधिकता में कराया जाता है जिससे अधिकांश यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है या उनका समय व्यर्थ के विज्ञापन पर जाता है निलेश श्रीवास्तव ने बैठक में मांग करी है कि या तो इन विज्ञापनों का समय कम किया जाए या यात्रियों के लिए ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए अलग से सूचना पटल की व्यवस्था की जाए निलेश ने बताया समय समय पर समिति की बैठक होने से जनता की समस्याएं विभाग व अधिकारियों तक पहुंच पाती है और समस्याओं का निदान अविलंब जनता के सम्मुख प्रस्तुत हो जाता है l



