Breaking News

उचित मूल्य दुकान कालीपीठ एवं सवासड़ा में अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्यवाही

जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री स्वाति वाईकर और सहकारी निरीक्षक शोभाराम डावर द्वारा विपणन सहकारी समिति खुजनेर द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कालीपीठ एवं सवासड़ा की जांच की गई। कालीपीठ दुकान पर दुकानदार ललित सौंधिया ने जून, जुलाई एवं अगस्त तीन माह का राशन POS मश्चीन से निकाल कर एक माह का राशन वितरण किया। इसी प्रकार ग्राम संवासड़ा में हितग्राहियों को जून, जुलाई एवं अगस्त में से केवल एक या दो माह का ही राशन वितरण किया गया है। उक्त दोनों दुकानों पर अनियमितता पाये जाने पर प्रकरण निर्मित किया जाकर अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी राजगढ़ को प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp