Breaking News

ब्यावरा में बनेगा आधुनिक रेस्ट हाउस, भूमिपूजन की तैयारी पूरी राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने किया निरीक्षण

राजगढ़

विकासखण्‍ड ब्यावरा में जल्द ही एक नए और आधुनिक रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। रेस्ट हाउस के निर्माण हेतु भूमिपूजन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इस सिलसिले में प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रेस्ट हाउस में 4 अत्याधुनिक सुइट्स का निर्माण किया जाएगा, जिससे नगर में आगंतुकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

निरीक्षण के दौरान राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में ब्यावरा को भी नए रेस्ट हाउस का उपहार मिलने जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि नगरवासियों और आगंतुकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके।

नवीन दशहरा मैदान पर दशहरा की तैयारियों को लेकर राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

ब्यावरा के नवीन दशहरा मैदान पर आगामी दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और नगर पालिका अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्‍होंने रावण दहन मंच की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और दर्शकों की सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि दशहरा मैदान पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं।

Related Articles

Back to top button