विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर अभाविप ने दिया प्राचार्य को ज्ञापन
राजगढ़ जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्यावरा इकाई द्वारा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा में व्याप्त अनियमितताओं और समस्याओं को लेकर विद्यालय प्राचार्य को नगर मंत्री राकेश सोंधिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। 8 सूत्रीय ज्ञापन में विद्यालय तक पहुंचने हेतु सड़क न होने के कारण विद्यार्थियो को कई वर्षो से समस्याएं आ रही है अतः उसका निर्माण किया जाए, खेल मैदान की सफाई,छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर कर्मी हेतु ऑफिस की व्यवस्था की जाए तथा सीसी टीवी कैमरा लगाया जाए, विद्यालय के शिक्षक जो निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाते है उनको जांच कर उचित कार्यवाही करने तथा खेल गतिविधियों के नियमित संचालन आदि प्रमुख मांगे रही, अभाविप ने समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण हेतु प्राचार्य को ज्ञापन दिया तथा निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन को चेतावनी दी।इस दौरान सहमंत्री विशाल दांगी,अनिल मंडलोई,सुमित सोंधिया,देवराज सोंधिया,सचिन सेन,माखन प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।