Breaking Newsछत्तीसगढ़धर्मबलौदाबाजारराज्यलाइफ स्टाइल

अर्जुनी टोनाटार में मातर मड़ाई मेला में उमड़ा उत्साह ग्रामीण संस्कृति की झलक से गूंजा क्षेत्र।

चौक चौराहों में दिखा युवाओं में उत्साह की झलक

अर्जुनी टोनाटार में मातर मड़ाई मेला में उमड़ा उत्साह ग्रामीण संस्कृति की झलक से गूंजा क्षेत्र।

टोनाटार में सरपंच विष्णु कोसले व यादव समाज के लोग लोकपर्व मनाते हुए यादव जन अपनी परम्परागत वेशभूषा में

बलौदाबाजार(अर्जुनी)। दीपावली पर्व के पश्चात पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा और राउत नाच के माध्यम से मातर मड़ाई मेला का भव्य आयोजन 23 अक्टूबर को ग्राम अर्जुनी और टोनाटार में किया गया। मातर मड़ाई मेला में ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मेला स्थल लोगों की भीड़ से भरा रहा और पूरे क्षेत्र में लोक संस्कृति की रंगत देखते ही बन रही थी। अर्जुनी के लोकनाथ यदु लखन यदु टोनाटार के नारंतक यादव ने बताया कि दीपावली की अगले दिन गौठान में गोवर्धन पूजा की जाती है जिसके बाद मातर मड़ाई मेला प्रारंभ होता है। यह मातर मड़ाई मेला यादव समाज की परंपराओं का जीवंत प्रतीक है।

इसमें राउत नाचा दोहा साखी और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच युवा और बुजुर्गों ने मिलकर लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि मातर मड़ाई का अर्थ गाय भैंसों की खुशहाली और गौवंश संरक्षण के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। राउत नाचा के माध्यम से ग्रामीणों ने भगवान गोवर्धन की पूजा का महत्व बताया और सामाजिक एकता का संदेश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि अपनी जड़ों परंपराओं और गौवंश के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का पर्व है। मातर मड़ाई मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों की सहभागिता रही। लगातार घंटों तक चली राउत नाच की प्रस्तुतियों ने लोगों का मनमोह लिया।

मातर मड़ाई मेला कार्यक्रम में अर्जुनी सरपंच कविता भगेला ध्रुव उपसरपंच विष्णु साहू गंगाराम यदु,गोपी यादव,उमेश साहू,संतराम यादव,राकेेेश कटारे, धर्मेंद्र कटारे,कन्हैया कटारे, टोनाटार सरपंच विष्णु कोसले उपसरपंच कुलेश्वर पिंकू वर्मा रोजगार सहायक मूलचंद यादव पंच ओमेश कांत यादव पूर्व जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश साहू ईश्वर रजक रामकुमार जायसवाल शैलेंद्र जायसवाल मेघनाथ रजक राजेंद्र रजक सुनील पटेल सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button