छत्तीसगढ़

न्यू लाईफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का मुखबधिर विशेष विद्यालय भ्रमण

बैकुंठपुर – न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुंठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने संस्था प्रबंधन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में शिक्षिका असिस्टेंट प्रोफेसर कौशिल्या कोर्चे एवं ट्यूटर लक्ष्मी साहू के साथ दिनांक 09.10.2025 को डिफ एण्ड डम – होली क्राॅस आशा निकुंज विशेष विद्यालय, अम्बिकापुर का शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में जा कर अध्ययन से संबंधित कार्य किया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा मुखबधीर बच्चों से मिलकर उनको आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन किया तथा बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच जैसे- वजन, और ऊंचाई इत्यादि की जांच किया गया। नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बैडमिंटन किट भी भेंट किया गया। मुखबधीर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष नृत्य की प्रस्तुति दि गई एवं न्यू लाईफ के छात्र- छात्राओं द्वारा हाथ की धूलाई एवं स्वच्छता पर नृत्य प्रस्तुत किया गया अंतिम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को धन्यवाद प्रदान गया है। मुखबधिर विशेष विद्यालय प्रबंधन एवं प्राचार्य के द्वारा छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button