छत्तीसगढ़

‘‘न्यू लाईफ‘‘ में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला आयोजित

बैकुुंठपुर – न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर संस्था प्रबंधन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही साथ छठवां सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में एक प्रेरणाजनक अंगविक्षेप नृत्य का प्रदर्शन किया गया एवं द्वितीय राज्य स्तर सम्मेलन जो शासकिय नर्सिंग महाविद्यालय, अम्बिकापुर के द्वारा आडिटोरियम राजमोहिनी देवी कृषि और शोध महाविद्याल अजिरमा, अम्बिकापुर में आयोजन किया गया जिसमें न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के छठवे और सातवें सेमेस्टर के छात्र- छात्राऐं एवं शिक्षिका ट्यूटर सुधालता यादव एवं रजनी शर्मा सम्मिलित हुऐ। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थीम- अक्सेस टू सर्विसेसः मेंटल हेल्थ इन केटासट्राफ्स एण्ड इमरजेंसीज जिसका मतलब सेवाओं तक पहुंच- आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य है। यह थीम मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को आपातकालीन और आपदा की स्थिति में सुलभ बनाने पर केंद्रित है। जिससे न केवल व्यक्तियों को बल्की संगठनों और समुदायों को भी लाभ होता है। विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य विश्व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके समर्थन में प्रयास करना है। ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग की नर्सिंग संस्था में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की जानकारी समस्त शिक्षकों, अन्य कर्मचारी व सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। कार्यशाला में विशेष बिन्दुओं पर जानकारी दी गई जिसमें मानसिक रोग से बचने के लिए खुल कर बातें करना, अपने मन की बातों को एक दूसरों को बताना, किसी भी चीज को लेकर ज्यादा तनाव में न आना, ध्यान केंद्रित करना, नशीली दवाओं का सेवन न करना एवं अपने खान- पान पर ध्यान देना इत्यादि के बारे में बताया गया। छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर सामाज में मौजूद मिथ्या को कम करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्या के द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बतातेे हुए उन्हें हर्ष और उल्लास से जीवन व्यतीत करने की सलाह दी तथा मानसिक स्वास्थ्य को और बेहतर बनाये रखने के बारे में भी जानकरी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या डाॅ. अंजना सैम्यूल के द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Back to top button