Breaking News

डी आर एम भोपाल से मिले ZRUCC व DRUCC सदस्य। , सदस्यों ने की रेल्वे विकास कार्यों की चर्चा


भोपाल l आज 08/10/2025 को रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्यों ने भोपाल मंडल के DRM पंकज त्यागी से सौजन्य भेंट की उसमें भोपाल के मुख्य स्टेशन,रानी कमलापति स्टेशन व संत हिरदाराम नगर स्टेशन के विकास को लेकर चर्चा की साथ ही उज्जैन में होने वाले 2028 में कुंभ के समय भोपाल स्टेशन पर करोड़ों यात्रियों का आना होगा उसके लिए हमें क्या क्या तैयारी करनी हे । जिसमें सबसे अधिक लोड भोपाल मुख्य स्टेशन व संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर होगा इसको लेकर सबने अपने अपने सुझाव दिए। भोपाल से ZRUCC सदस्य तेजकुलपाल सिंह पाली,नितेश लाल,नरेंद्र कुमार सोनी व निलेश कुमार श्रीवास्तव DRUCC सदस्य उपस्थित रहे। सभी माननीय सदस्यों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button