Breaking Newsदुनियादेशराजनीती

हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं रहे: उमर अब्‍दुल्‍ला

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कई सख्‍त कदम उठाए हैं, इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला भी शामिल है। जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने सरकार के फैसले पर कहा कि जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं रहे हैं। हमारा हमेशा मानना रहा है कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे अनुचित है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पड़ोसी देश पर कई प्रहार किए हैं, जिसमें सिंधु नदी समझौता स्थगित करना भी शामिल है, इस मुद्दे पर शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह अपने आवास पर एक बैठक की। इस बैठक में जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई सीनियर केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है, वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा-व्यवस्था और लिए जा रहे एक्शन की जानकारी कमांडर्स से ली। साथ ही वह आतंकी हमले वाली जगह पर भी जाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जम्मू-कश्मीर पहुंचकर घायलों के साथ उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री उमर अब्दुला से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp