Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

बिचौलिये के अवैध धान पर प्रशासन की क़ार्रवाई, 350 कट्टा अवैध धान जब्त।

बलौदाबाजार

अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियो के प्रतिष्ठानो पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान पांच प्रकरणों में कुल 345 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।

जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 प्रकरणों में कसडोल मण्डी अंतर्गत ग्राम असनींद निवासी गणेश राम पटेल के प्रतिष्ठान से 60 कट्टा धान एवं सेल निवासी प्रेम लाल साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। बलौदाबाजार मंडी अंतर्गत यहोवा ट्रेडर्स खोरसीनाला (पनगांव) से 125 कटटा धान एवं निषाद ट्रेडर्स रसेड़ी से 50 कटटा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सिमगा मंडी क्षेत्र के ग्राम किरवई में पूरन लाल साहू से 60 कटटा धान मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी के पूर्व अवैध धान परिवहन रोकथाम हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अवैध परिवहन हेतु जिले में 12 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है जिसमें मण्डी, सहकारिता एवं राजस्व के अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई है।
टीम द्वारा अवैध धान खपाने वाले कोचियां एवं बिचौलियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button