नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा नाबालिग बालक–बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया है इसी अनुक्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के. एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
दिनांक 23/09/25 को फरियादी ने थाना नरसिंहगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बालिका (उम्र 16 वर्ष) को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला–फुसलाकर भगा कर ले गया है। इस पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 536/2025, धारा 137(2) BNS के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जाने पर, दिनांक 01/10/25 को बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित रूप से परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी संजय पिता देव सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुरा जिला सीहोर एवं उसके सहयोगी मोनू प्रजापति निवासी सूरजपोल नरसिंहगढ़ को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 87,65(1),64(1),64(2)(M),142BNS एवं 3/4 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट इजाफा कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में –