Breaking News

डायल 112 के स्टाफ ने 108 की सुविधा न मिलने पर गर्भवती को पहुंचा जिला अस्पताल

राजगढ़
डायल 112 के पायलट ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम करेड़ी का एक व्यक्ति ने रात 12:27 a.m पर फोन लगाया पुलिस को 112 पर की सर मेने 108 पर फोन लगाया था जो 3 घंटे से हमको 108 की सुविधा नहीं मिली इसके बाद पीड़ित महिला ने जिसकी डिलीवरी होनी थी उन्हो ने 112 पुलिस को तत्काल फोन लगाया और हमें राज्य स्तर कंट्रोल रूम भोपाल से इवेंट प्राप्त हुआ आईडी नंबर P25244000273 थी जिसके माध्यम से हमने कॉलर का नाम विजय वैष्णव उसकी पत्नी का नाम शुक्ला वैष्णव था जिसका मोबाइल नंबर पर 9098884928 फोन लगाया और कॉलर ने उनकी समस्या
बताएं हमको की सर मुझे 3 घंटे से 108 एंबुलेंस नहीं मिल रही है मुझे मेरी वाइफ को अस्पताल लेकर जाना है इसलिए मैंने आपको 112 पर फोन लगाया था सर मुझे हॉस्पिटल जाने के लिए सुविधा चाहिए हमें तत्काल प्रभाव से राजगढ़ कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलते ही हम कॉलर से बात करके करेड़ी के लिए निकल गए महिला को हमने अस्पताल लाकर छोड़ा परिजन से बात की हे की भाई आपको 112 पुलिस की सुविधा कैसी लगी उन्होंने बताया कि सर हमें 112 पुलिस की बहुत बहुत अच्छी सुविधा लगी तत्काल हमको गाड़ी मिल गई और अस्पताल लाकर छोड़ा। थाना कोतवाली राजगढ़ की frv01 112 में स्टाफ था 112 में स्टाफ का नाम प्रधान आरक्षक 501 चंद्रभान और पायलट प्रेमलाल वर्मा दोनों ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया एवं तुरंत उपचार जारी करवाया

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp