गोवंश बचाने के लिए गो पालको को मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने वाली प्रोत्साहन राशि की घोषणा के लिए धन्यवाद देने के लिए सुसनेर के पूर्व विधायक एवं गो संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष संतोष जोशी मां बगलामुखी नलखेड़ा से पैदल भोपाल के लिए निकले।
राजगढ़ जिले में पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी उनके साथ यात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर चर्चा करते हुए श्री संतोष जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिवस गौ पालको के प्रोत्साहन के लिए जो घोषणा की गई है उसी का धन्यवाद देने के लिए मैं मां बगलामुखी नलखेड़ा से भोपाल की पैदल यात्रा कर रहा हूं। मेरे मानना है घर घर गाय पलेगी तभी गाय बचेगी.गायों के संरक्षण से सिर्फ गए नहीं बचेगी बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी होगा प्रकृति का संतुलन भी होगा कीटनाशकों के उपयोग में कमी भी आएगी।इस यात्रा में गाय के साथ-साथ घर-घर तुलसी,घर-घर पीपल होना चाहिए ऐसा आवाहन भी सभी से कर रहा हूं जिले का प्रथम रात्रि विश्राम छपीहेड़ा में हुआ एवं द्वितीय रात्रि विश्राम खुजनेर में रहेगा।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय बजरंग दल जिला सहसंयोजक कमल धाकड़ बजरंग दल के महाविद्यालय प्रमुख राजू मालवीय छपीहेड़ा के समाजसेवी नरेंद्र शर्मा महेश चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने छपीहेड़ा में उनका स्वागत भी किया।