पंचायत सीरीज के दर्शकों का इंतजार खत्म

नई दिल्ली। सिनेमा जगत में फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। सिनेप्रेमियों को ओटीटी पर लेटेस्ट सीरीज की रिलीज का इंतजार बेसब्री से रहता है। इससे पहले कई ऐसी सीरीज रही हैं, जिन्होंने अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीता है। हालांकि, इनमें ज्यादातर सस्पेंस और एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज शामिल होती हैं, लेकिन कुछ सीरीज ऐसी भी रही हैं, जिनमें न तो एक्शन और न ही सस्पेंस नजर आता है। इसके बावजूद वे ओटीटी पर साबित हुई हैं। इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी ही पॉपुलर वेब सीरीज के बारे बताने जा रहे हैं, फैंस की फेवरेट मानी जाती है।
शानदार कहानी और कॉमेडी से फेवरेट बनी ये सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट का बड़ा माध्यम है। इधर, आपको अलग-अलग जॉनर के थ्रिलर देखने को मिल जाएंगे। कॉमेडी फिल्में हो या सीरीज हमेशा से ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का अहम जरिया रही हैं। आज जिस सीरीज के बारे में इस लेख में चर्चा हो रही है और वो कोई और नहीं बल्कि हमारी आपकी फेवरेट पंचायत (पंचायत) है। सीरीज का पार्ट 4 जल्द ही रिलीज होने वाली है।