Breaking News

*स्कूल शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं की लेकर अभाविप ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

स्कूल शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितताओं की लेकर अभाविप ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

राजगढ़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्यावरा इकाई द्वारा ब्यावरा नगर में व्याप्त अनियमितताओं और समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया,अभाविप नगर मंत्री राकेश सोंधिया ने बताया नगर में शैक्षणिक क्षेत्र में कई समस्याएं अनियमितताएं व्याप्त है जैसे
1. शासकीय उच्चतर मॉडल स्कूल पहुंचने हेतु मार्ग नही है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है तथा विद्यार्थियों को परेशानी होती है।
2. शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षक निजी कोचिंग संस्थानों में शिक्षण गतिविधि संचालित करते है, जो कि नियम विरुद्ध है।
3. ब्यावरा नगर में संचालित कोचिंग सेंटरों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए न आई कार्ड है और न ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जिन पर तत्काल समिति बनाकर कार्यवाही की जाए।
4. निजी विद्यालयों में नियमित के स्थान पर डमी प्रवेश दिए जा रहे है इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए।
5. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के NCERT के स्थान पर कमीशन के चलते अन्य पब्लिकेशन की किताबे पढ़ाई जा रही है जिनकी कीमत काफी ज्यादा है।
6. कई विद्यालयों में जीव,रसायन,भौतिक विज्ञान जैसे विषय तो है किंतु प्रयोगशालाए नही है,अतः संबंधित विषय की प्रयोगशालाओं की जांच की जाए।
7. स्कूल के समय कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे है जिसके कारण स्कूल शिक्षा प्रभावित हो रही है अतः ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। अभाविप ने कहा उक्त समस्याओं पर तीन दिन में कार्यवाही की जाए अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान भाग संयोजक जीत शिवहरे,सहमंत्री सपना सेन,विशाल दांगी,सुमित सोंधिया,अनिल मंडलोई,सचिन,माखन,भूपेंद्र,कौशल,सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button