Breaking News

सारंगपुर में हरि-हर मिलन, गंगा आरती व दीपदान से झिलमिलाया कपिलेश्वर धाम भक्ति, संस्कृति और विकास का संगम बना नगर गौरव दिवस महोत्सव*


राजगढ़,
कपिल मुनि की तपोभूमि, माँ कालीसिंध नदी तट स्थित कपिलेश्वर धाम में बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर नगर गौरव दिवस महोत्सव का आयोजन धर्म, संस्कृति और आस्था के अद्भुत संगम के रूप में सम्पन्न हुआ। हरि-हर मिलन, गंगा आरती एवं दीपदान कार्यक्रम ने सारंगपुर की इस ऐतिहासिक भूमि को भक्ति और श्रद्धा से आलोकित कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

*महंत श्री विनीत गिरी महाराज के आशीर्वचन से गूंज उठा कपिलेश्वर धाम*

उज्जैन के महाकाल मंदिर के महानिर्माणि अखाड़ा के महंत श्री विनीत गिरी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि हरि-हर मिलन का यह पर्व सनातन संस्कृति की आत्मा है। जहाँ शिव हैं, वहीं विष्णु हैं, यही एकता का शाश्वत संदेश है। उनके प्रेरक वचनों से श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए और पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

*दीपों की लौ और गंगा आरती से नहाया सारंगपुर*

संध्या बेला में माँ कालीसिंध नदी तट पर हजारों दीपों की झिलमिलाहट के बीच गंगा आरती संपन्न हुई। शंखनाद, ढोल-नगाड़ों की गूंज और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा नगर शिव-शक्ति और विष्णु भक्ति के रंग में रंग गया। जब आरती की लौ माँ कालीसिंध की धारा पर प्रतिबिंबित हुई, तो दृश्य अलौकिक प्रतीत हुआ।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि सारंगपुर का यह आयोजन केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और लोक परंपरा का जीवंत प्रतीक है। हरि-हर मिलन समाज में एकता, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संदेश देता है। उन्होंने इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास संसदीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से कई महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं। जिनमें शीलनाथ जी के धुने पर घाट निर्माण व सौंदर्यीकरण, दशहरा मैदान की बाउंड्री, नवीन बस स्टैंड, दीनदयाल रसोई भवन, नगरपालिका कार्यालय भवन तथा कपिलेश्वर लोक निर्माण परियोजना शामिल हैं।

नगरीय विकास एवं आवास संसदीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सारंगपुर जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगर की पहचान उसकी श्रद्धा, सेवा और संगठन भावना से है। प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और नगरों के सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। सारंगपुर के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

*भक्ति, सौंदर्य और संस्कृति का उत्सव बना नगर गौरव दिवस*

मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और महंत श्री विनीत गिरी महाराज ने संयुक्त रूप से कपिलेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन एवं आरती की।इसके पश्चात भव्य आतिशबाज़ी ने आकाश को आलोकित कर दिया। दीपों से सजा कपिलेश्वर धाम श्रद्धा और भक्ति की ज्योति से जगमगाने लगा।

*सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक*

कपिल मुनि की पावन भूमि पर आयोजित यह पर्व शिव-विष्णु एकता के दैवीय संदेश के साथ भारतीय संस्कृति की गहराई को पुनः स्थापित करता है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरण का भी प्रतीक बन चुका है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री कुंवर कोठार, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष श्रीमति भावना निलेश वर्मा, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देव नागर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button