अर्जुनीछत्तीसगढ़बलौदाबाजारस्वास्थ्य

पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर विद्यानगर परिसर की साफ सफाई

सरस्वती शिशु मन्दिर परिसर पर एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय के प्रणेता.प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान विचारक पंडित दीनदयाल एक सच्चे राष्ट्रभक्त: गंगाराम

अर्जुनी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती पर बलौदाबाजार विकास खंड के ग्राम पंचायत अर्जुनी के वार्ड क्रमांक 1 विद्यानगर  सरस्वती शिशु मन्दिर परिसर पर एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय के प्रणेता.प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान विचारक पंडित दीनदयाल. उपाध्याय जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वक्षता अभियान पर जयंती विशेष में  दीनदयाल उपाध्याय को याद किया गया साथ ही इस अवसर पर उन्हें नमन कर विद्यानगर वार्ड पंच चित्ररेखा यदु के साथ स्वच्छता पखवाड़ा में अटल चौक.बोरिंग के आसपास. शिशु मंदिर के आसपास एवं दुर्गा माता मंदिर के स्थान एवं आसपास वार्ड  साफ सफाई किया गया जिसमें पंच प्रतिनिधि व सेवा निवृत्त शिक्षक गंगाप्रसाद यदु रामचंद सेन, हीरालाल लाल वर्मा,सीमा साहू,रुचि वर्मा, मीनी वर्मा ,पूजा साहू, दिशा शर्मा, आदि ने अपनी भागीदारी निभाई।

Related Articles

Back to top button