सेवा पखवाड़ा अभियान में सबजेल देपालपुर में काव्य गोष्ठी आयोजित
बंदियों से अपराध मुक्त समाज के निर्माण का किया गया आह्वान
देपालपुर (इंदौर) – जेल प्रशासन एवं तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के संयुक्त तत्वावधान में उपजेल देपालपुर में सेवा पखवाड़ा अभियान (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत नशा उन्मूलन विषय पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देपालपुर विधायक श्री मनोज पटेल तथा अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं समिति अध्यक्ष श्री हिदायत उल्ला खान ने की।
इस अवसर पर बेटमा,गौतमपुरा और देपालपुर के जाने-माने कवि पंकज प्रजापति, गोपाल गर्वित, विकास यादव एवं श्याम गोयल ने प्रभावशाली काव्य पाठ कर बंदियों को नशा त्याग व समाज सेवा हेतु प्रेरित किया। जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान ने भी अपनी कविता के माध्यम से अपराध व नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री मनोज पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि अधिकांश अपराध नशे की स्थिति में होते हैं, इसलिए नशे से दूरी बनाना आवश्यक है। उन्होंने बंदियों से आव्हान किया कि वे जेल से मुक्त होने के बाद नशे व अपराध से दूर रहकर समाज के जिम्मेदार नागरिक बनकर परिवार,समाज व राष्ट्र का परिवार व राष्ट्र के विकास में सहभागी बने।
कार्यक्रम में आभार सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह ने व्यक्त किया। इस दौरान जेल प्रशासन व तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से कवियों को मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एसडीओपी देपालपुर संघप्रिय सम्राट, नगर निरीक्षक रंजीत सिंह बघेल, सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह, अभिभाषक संघ देपालपुर के अध्यक्ष सी.एल. पटेल, सचिव पवन जोशी, ए.डी.पी.ओ. विक्रम राव, ईशराम, अंतरसिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण राजेन्द्र पटेल, ए.एस. मौर्य, बी.आर. पटेल, एम.डी. बैरागी, प्रकाश पटेल, कैलाश चौधरी, चेतन राठौर, मुख्य प्रहरी रामेश्वर झाड़िया, वरिष्ठ प्रहरी सहजाद हुसैन, प्रहरी विवेक शर्मा, महिला प्रहरी एकता पटेल व आरती सोलिया, मेलनर्स शिवानी श्रीवास्तव, टेक्निकल असिस्टेंट इंदल राय, नायब नाजिर दिलीप यादव एवं आदेशिका वाहक मुकेश खत्री सहित सम्पूर्ण जेल स्टॉफ एवं बंदी उपस्थित रहें।