रविवार दिनांक 28 को निकलेगी मां जालपा की भव्य चुनरी यात्रा
मां जालपा को निमंत्रण किया अर्पित आज से घर-घर चुनरी यात्रा को लेकर वितरित किए जाएंगे अक्षत
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजगढ़ नगर में सकल हिंदू समाज के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू चेतना मंच के द्वारा राजगढ़ नगर से मां जालपा मंदिर तक 1111 मीटर लंबी चुनरी मां जालपा को नगर वासियों के द्वारा अर्पित की जाएगी जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद हिंदू चेतना मंच के द्वारा आज प्रथम निमंत्रण पत्र श्री गणेश भगवान को अर्पित किया गया वहीं मां जालपा मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां जालपा को भी निमंत्रण पत्र अर्पित किया गया वही विधि विधान से पूजित अक्षत को समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा निमंत्रण स्वरूप घर-घर अक्षत वितरित किया जाएगा वही वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी मोना सुस्तानी ने कहा कि रविवार दिनांक 28 को निकलने वाली भव्य की चुनरी यात्रा मे नगर के प्रत्येक नागरिक को सम्मिलित होने की अपील की गई वहीं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मां जालपा की चुनरी यात्रा राजमहल परिसर से विधि विधान पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ होगी जो की मां जालपा मंदिर पर मां जालपा को चुनरी यात्रा अर्पित करने के बाद समाप्त होगी वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चुनरी यात्रा का नगर वासियों के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा वहीं श्रद्धालुओं के लिए कारपेट की व्यवस्था भी की जाएगी वहीं अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए जल की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की जाएगी चुनरी यात्रा में नगर के हर घर से सम्मिलित होने की अपील की गई
इस अवसर पर प्रमुख रूप से, बृजमोहन शेरावत मयंक जायसवाल भानु ठाकुर प्रशांत इंगले आनंद अनंत लखन गुर्जर चेतराम गुर्जर राहुल विजयवर्गीय चंदन सहित विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदू चेतना मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे