Breaking News

नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली


राजगढ़
म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड राजगढ़ के तत्वाधान में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अवसर पर सेक्टर पीपलोदी के ग्राम बगा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा चयनित नवांकुर सखी की कलश यात्रा गांव में निकाली गई। सभी महिलाओं को पौधा वितरित कर उसके संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री प्रवीण सिंह पंवार ने नवांकुर सखी योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य करने की आवश्यकता है। हम सभी को इस अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाना है और हमारे द्वारा अर्पित किए जा रहे पौधों का संरक्षण भी करना है। कार्यक्रम की रूपरेखा ब्लॉक समन्वयक श्री मंगल व्यास द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने नवांकुर सखी योजना में विकासखंड के सभी सेक्टर में अभियान की जानकारी प्रदान की।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp