Breaking Newsछत्तीसगढ़ जनसंपर्क

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन रिमझिम फुहारों क़े बीच जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़

देश की अखंडता और एकता की ली गई शपथ

बलौदाबाजार, 31 अक्टूबर 2025/ भारत क़े प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और युवाओं ने रिमझिम फुहारों क़े बीच दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिये।

नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित अम्बेडकर चौक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया। दौड़ अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ होकर पुलिस लाईन पर सम्पन्न हुआ। यहां आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन ने उपस्थितों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत क़े प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित एकता दौड़ में सबकी सहभागिता रही। सरदार पटेल ने देशी रियासतों का एकीकरण कर देश की अखंडता और एकता को मजबूत किया। हमें उनके सन्देश को आत्मसात कर देश की एकता अखंडता एवं आपसी भाईचारा कायम रखना है। उन्होने वर्तमान में साइबर सुरक्षा, सड़क दुर्घटना की समस्या को गंभीर बताते हुए सावधानी बरतने एवं नियमों का पालन व लोगों को जागरूक करने कहा।

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड क़े राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसडीएम प्रकाश चंद्र कोरी, नरेश केशरवानी सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

क्रमांक / 105

Related Articles

Back to top button