उत्तर प्रदेश
लखनऊः सीएम योगी ने नशामुक्त भारत के लिए नमो मैराथन का किया शुभारंभ

लखनऊः,21 सितम्बर 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर नशामुक्त भारत के लिए नमो मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में बढ़ी संख्या में युवाओं ने किया प्रतिभाग, नमो मैराथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे पर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय के जयकारों से युवाओं को हौसला बढ़ाया। सीएम योगी ने कहा कि, देश की नारी स्वस्थ होगी, तभी युवा स्वस्थ होगा, उन्होंने कहा, कि हमें अपनी युवा शक्ति पर अभिमान है। वहीं जीएसटी रिफॉर्म का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, जीएसटी रिफॉर्म से नए रोज़गार का सृजन होगा और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद मिलेगी।